दूजा कोई इंतज़ाम नहीं..
दूजा कोई इंतज़ाम नहीं…पास हमारे… हौसला ही है…!!
दूजा कोई इंतज़ाम नहीं…पास हमारे… हौसला ही है…!!
रो दिए हम सफाई देने में…सच सलीक़े से कह नहीं पाए…!!
उस “शिक्षा” का कोई मतलब नही है । जो “देशभक्ति” नही सिखाती हो ।।
“सा विद्या या विमुक्तये” विद्या वह है जो मुक्ति प्रदान करे। जिसके द्वारा हम रोग, शोक, द्वेष, पाप, दीनता, दासता, अभाव, अज्ञान, दुर्गुण और कुसंस्कार आदि की दासता से मुक्ति प्राप्त कर सकें; वह विद्या है।ऐसी विद्या को प्राप्त करने वाले, विद्वान कहे जाते हैं।🙏सुप्रभात🙏
जिंदगी से तो चले जाते हैं लोग💕यादों से जानें में एक अरसा लागत हैं💕
उस “शिक्षा” का कोई मतलब नही है । जो “इन्सानियत” नही सिखाती हो ।।
ये सोच कर… तसल्ली दे लेते है !कि मिली तो आसमा को भी… जमी नही…!!
समेट कर सारे जज़्बात रख दिये सिरहाने…थोड़े सुकून के हक़दार हम भी हैं…!!
माफ़ गलतियां की जाती है…चालाकियां नहीं…!!
इतनी ही शराफ़त रखते हैं…पहला वार नहीं करते…!!